Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday, 23 December 2009

जोशी समाज का स्नेह मिलन

रानीवाड़ा कस्बे के जोशी छात्रावास में सहस्त्र औदिच्य जोशी मण्डल सुणतर क्षेत्र का सामाजिक स्नेह मिलन समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि लंदन में व्यवसायरत स्नेहहल मेहता का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कस्बे में निर्माणाधीन छात्रावास के लिए डीसा गुजरात से आए त्रिभुवनदास पुंजीराम मेहता ने पांच लाख ग्यारह हजार व लाच्छिवाड़ निवासी भीखाराम जोशी ने ५१ हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर भूराराम रायपुर, ताराचंद मालवाड़ा, राजेश मेहता जेतपुरा, भंवरलाल जोशी, अमृतलाल वडलू, जगदीश जोशी, स्यामलाल जोशी ने भी समाज के उत्थान को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन डॉ. किशन जोशी ने किया।

No comments: