Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Monday, 12 April 2010

अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध


रानीवाड़ा
निकटवर्ती लाखावास गांव में चल रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों ने रविवार को खनन स्थल के पास रामदेव मंदिर में बैठक का आयोजन कर तहसीलदार खेताराम सारण को इसके बार में फोन पर जानकारी दी। इस पर तहसीलदार ने भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी को मौके पर भेजकर अवैध खनन को रूकवाया।

जानकारी के मुताबिक गांव के रामदेव मंदिर के पास में कुछ लोगों द्वारा ब्लास्टिंग करवाई जा रही है। जिससे पास में मेघवालों की ढाणी के मकानों में दरारें आ गई हैं। जिस पर ग्रामीणों ने उपसरपंच करणाराम देवासी के नेतृत्व में रामदेव मंदिर में बैठक कर इसका विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए तहसीलदार खेताराम ने मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक पितांबर राठी एवं पटवारी भीमाराम घांची को भेजा। ग्रामीणों ने उनके साथ खनन स्थल पर ब्लास्टिंग के निशान व उनकी गहराई तथा उनसे होने वाले पत्थरों की बरसात के रूप में बिखरे पत्थर बताए। इस पर भू निरीक्षक ने मौके पर उपस्थित खननकर्ताओं के प्रतिनिधियों को नोटिस देकर पाबंद किया। इस दौरान उपसरपंच करणाराम देवासी, पुखराज जैन, मांगीलाल जैन, उकाराम मेघवाल, प्रभुराम, नागजीराम, समेलाराम, लच्छाराम, मोवनाराम और छगनाराम सहित कई जने उपस्थित थे

No comments: