Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday, 16 April 2010

जायद में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग

रानीवाड़ा
उपखंड क्षेत्र के किसानों ने जायद की फसल में पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष चेणीदान चारण ने बताया कि गर्मी के मौसम के चलते जायद ऋतु की फसल में इस समय सरकार मात्र चार घंटे किसानों को बिजली आपूर्ति कर रही है, जो बहुत ही कम है। क्षेत्र में भू-जल स्तर रसातल में पहुंच गया है। फिर भी बडग़ांव, धानोल, जाखड़ी, सूरजवाड़ा और रोड़ा सहित कई गांवों में अभी भी प्रचुर मात्रा में कृषि योग्य भू-जल उपलब्ध होने के कारण किसान जायद ऋतु में बाजरे की फसल भारी पैमाने पर बुवाई करते हैं। उन्होंने बताया कि मीटर प्रणाली से किसानों को चार गुना बिल भरने पड़ रहे हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष सोमाराम चौधरी, भंवरदान धूलिया, बाबूराम जाखड़ी, करसन देवासी और करणीदान सहित कई किसान नेता उपस्थित थे।

No comments: