रानीवाड़ा
कस्बे के नीलकंठ महादेव मंंदिर में राशन विक्रेता संघ उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक हुई। बैठक में सरकार द्वारा राशन विके्रताओं के प्रति दोहरी नीति के विरोध में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में पंद्रह अप्रेल को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष धुखाराम देवासी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण नियमानुसार किया जा रहा है। वितरण व्यवस्था अभी भी रसद विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में ही हो रही है, फिर नए निर्देशों के तहत अन्य सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय गलत है। बैठक के बाद संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर इंद्रभान, गणपतसिंह, पदमसिंह, माधाराम, वसनाराम, भगवादास, जेरूपाराम , उत्तमचंद, रूपचंद जैन, उमिया शंकर, करणसिंह, गंगासिंह, लक्ष्मणाराम, हड़मतसिंह, शैलेष कुमार, भगवति प्रसाद, किशोर कुमार, बंशीलाल सहित कई डीलर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment