Hot News अभी - अभी
Saturday, 17 April 2010
सरपंचों को दी महानरेगा की टे्रनिंग
सांचौर! महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के सफल क्रियान्वन को लेकर क्षेत्र की पालड़ी ग्राम पंचायत के कमालपुरा गांव में चल रहे महानरेगा कार्य स्थल पर पंचायत समिति के सरपंचों को फिल्ड टे्रनिंग दी गई। ग्रामीण एवं पंचायती राज निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार महानरेगा के तहत होने वाले कार्यों में जानकारी के अभाव में रहने वाली कमी को दूर करने के लिए सरपंचों की दो दिवसीय फिल्ड कार्यशाला हुई। शुक्रवार को कमालपुरा में चल रहे गोचर टे्रचिंग कार्य स्थल पर सरपंचों को विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी नारायणसिंह भाटी व तकनीकी सहायक भगराज विश्नोई ने मस्ट्रोल एन्ट्री,माप प्रक्रिया, कार्य नक्शा, स्वीकृति के अनुसार कार्य निष्पादन, कार्य स्थल पर छाया-पानी, मेडिकल किट सहित अन्य तकनीकी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर लेखा सहायक सोनाराम चौधरी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक शोभित आत्रेय, ग्रामसेवक सुनिल विश्नोई, जयकिशन साहु सहित बड़ी संख्या में सरपंच मौजूद थे।
लेबल:
Sanchore
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment