पतजंली योग समिति एवं भारत स्वाभिमान अभियान तहसील उपसमिति की बैठक डॉ. घेवरचंद डागा की अध्यक्षता एवं लेहरचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष शैतानसिंह बोरली ने बताया कि आगामी 19 सितम्बर को योग ऋषि स्वामी रामदेव के प्रस्तावित जालोर मुख्यालय पर कार्यक्रम के बाद रानीवाड़ा मुख्यालय पर लघु कार्यक्रम रखने को लेकर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। उन्होंने योग एवं भारत स्वाभिमान आंदोलन के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में भंवरलाल जोशी, छगन माहेश्वरी, पारस जीनगर, मंगलसिंह, अशोककुमार, अमृत जोशी को संयोजक एवं राजेंद्रसिंह देवड़ा, नेथीराम चौधरी, राजुराम, हनुमान चौधरी, विजयराज व हुकमाराम को सहसंयोजक मनोनीत किया गया। कार्यक्रम को लेकर अगली बैठक 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी, महिला पतांजली अध्यक्षा कमला विश्रोई सहित कई लोग उपस्थित थे।
Hot News अभी - अभी
Sunday, 25 July 2010
पतंजली बैठक सम्पन्न
रानीवाड़ा।
पतजंली योग समिति एवं भारत स्वाभिमान अभियान तहसील उपसमिति की बैठक डॉ. घेवरचंद डागा की अध्यक्षता एवं लेहरचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष शैतानसिंह बोरली ने बताया कि आगामी 19 सितम्बर को योग ऋषि स्वामी रामदेव के प्रस्तावित जालोर मुख्यालय पर कार्यक्रम के बाद रानीवाड़ा मुख्यालय पर लघु कार्यक्रम रखने को लेकर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। उन्होंने योग एवं भारत स्वाभिमान आंदोलन के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में भंवरलाल जोशी, छगन माहेश्वरी, पारस जीनगर, मंगलसिंह, अशोककुमार, अमृत जोशी को संयोजक एवं राजेंद्रसिंह देवड़ा, नेथीराम चौधरी, राजुराम, हनुमान चौधरी, विजयराज व हुकमाराम को सहसंयोजक मनोनीत किया गया। कार्यक्रम को लेकर अगली बैठक 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी, महिला पतांजली अध्यक्षा कमला विश्रोई सहित कई लोग उपस्थित थे।
पतजंली योग समिति एवं भारत स्वाभिमान अभियान तहसील उपसमिति की बैठक डॉ. घेवरचंद डागा की अध्यक्षता एवं लेहरचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष शैतानसिंह बोरली ने बताया कि आगामी 19 सितम्बर को योग ऋषि स्वामी रामदेव के प्रस्तावित जालोर मुख्यालय पर कार्यक्रम के बाद रानीवाड़ा मुख्यालय पर लघु कार्यक्रम रखने को लेकर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। उन्होंने योग एवं भारत स्वाभिमान आंदोलन के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में भंवरलाल जोशी, छगन माहेश्वरी, पारस जीनगर, मंगलसिंह, अशोककुमार, अमृत जोशी को संयोजक एवं राजेंद्रसिंह देवड़ा, नेथीराम चौधरी, राजुराम, हनुमान चौधरी, विजयराज व हुकमाराम को सहसंयोजक मनोनीत किया गया। कार्यक्रम को लेकर अगली बैठक 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी, महिला पतांजली अध्यक्षा कमला विश्रोई सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेबल:
yoga
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment