रानीवाड़ा!(29.07.2010)
साक्षर भारत 2012 अंतर्गत क्षेत्र भर में सर्वेयर्स द्वारा किया जा रहा सर्वे प्रगति पर है। साक्षरता सर्वे के अवलोकन के दौरान बीईईओ तोलाराम राणा ने ग्राम पंचायत बडग़ांव, धामसीन, धानोल व रतनपुर के विभिन्न वार्डों में चल रहे साक्षरता सर्वे का निरीक्षण किया तथा सर्वे की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सर्वे कार्य नियत समय में पूरा करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में कार्य कर रहे ज्यादातर सर्वेयर्स ने वर्षा के कारण बाधित हो रहे सर्वे कार्य की अवधि बढ़ाने की मांग की। इस दौरान सर्वेयर्स को मौके पर ही अतिरिक्त सीटें भी दी गईं। बीईईओ के साथ साक्षरता खंड समन्वयक ताराचंद भारद्वाज एवं चतनाराम देवासी भी थे। जिन्होंने क्षेत्र में सर्वेयर्स के समक्ष आ रही बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया। बीईईओ राणा ने राबाउप्रावि धामसीन, राबाउप्रावि खाखरीया का निरीक्षण भी किया। जहां पर पोषाहार, नवीन प्रवेश, निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण व विद्यालय भवन के रख-रखाव संबंधित जांच की तथा अपेक्षित निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment