रानीवाड़ा !(29.07.2010)
मालवाड़ा स्थित जोड़ बांध की दीवारों में दरार आने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि चार दिन पूर्व हुई बरसात से बांध लबालब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग ७० दशक पूर्व इस बांध का निर्माण हुआ था। ऐसे में इसकी दीवारों में दरार आने से क्षतिग्रस्त होने की आंशका बनी हुई है। बांध के निरीक्षण को लेकर बुधवार को सरपंच दिवालीदेवी व लक्ष्मण गुलसर सहित कई वार्डपंचों ने मौका मुआयना किया। बांध की एक तरफ की दीवार में दरारें आने से बांध के फूटने की आंशका जताई गई। सरपंच ने बताया कि पांच दिन पूर्व उन्होंने प्रशासन को इस बांध की दीवार की मरम्मत को लेकर सूचना दी थी, परंतु कोई कार्रवाई नही हो पाई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment