Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday 28 July 2010

आवागमन गत तीन दिनों से बंद

रानीवाड़ा।
गुजरात के रामसन व धानेरा के बीच रेल पटरियों के नीचे से रेती खिसक जाने से भीलड़ी-समदड़ी रेल मार्ग पर मालगाडिय़ों का आवागमन गत तीन दिनों से बंद है। मरम्मत का कार्य जोरों पर चल रहा है। रेल सूत्रों के अनुसार वहां पर अतिरिक्त श्रमिक लगाकर काम को तेजी प्रदान की गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण रामसन व धानेरा के बीच सामरवाड़ा गांव के पास एक पूल के पास बालू रेती का चार मीटर गड्डा हो जाने से टे्रक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। रेल मार्ग पर परसों से ही मालगाडियों का आवागमन बंद कर दिया गया है। रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन पर तीन दिनों से मालगाड़ी टे्रक सुधरने के इंतजार में खड़ी है। स्टेशन मास्टर सुबोध कुमार ने बताया कि टे्रक की मरम्मत के लिए आज मंगलवार सुबह जोधपुर से चार टीमें  रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई है। काफी तादाद में मशीनरी लगाई गई है। वहां पर दस मीटर लंबा, तीन मीटर चौड़ा व चार मीटर गहरा गड्डा हो जाने से आवागमन बाधित हुआ है। रामसन रेलवे स्टेशन पर भी बालू रेत के आ जाने से मीट्टी हटाने का कार्य जोरो पर चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेक पर गुरूवार दोपहर तक मालगाडिय़ों का आवागमन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इस टे्रक पर रोजाना की बीस मालगाडिय़ा माल का परिवहन कर रही है। उक्त मालगाडियों को को दूसरे टे्रक पर डाइवर्ट कर दिया गया है।

No comments: