Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Thursday, 4 February 2010

आत्मा योजना के तहत कार्यशाला

रानीवाड़ा

कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत बुधवार को जाखड़ी में देवड़ा कृषि फार्म पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान कृषि फार्म पर कृषि विभाग व कनाड़ा की मैकन्स कंपनी के सहयोग से तैयार की गई उत्तम किस्म की आलु की फसल का प्रदर्शन किया गया। कंपनी अधिकारियों के अनुसार यहां आलु की किस्म बाहर से मंगवाई गई है तथा प्रत्येक आलु का वजन आधा किलो से ज्यादा माना जाता है। कार्यशाला में कृषि विभाग के सहायक निदेशक बी.के. द्विवेदी, सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयाला विश्नोई ने जल प्रबंधन, जैविक खेती व राज्य सरकार के द्वारा अनुदानित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पशुपालन विभाग के प्रवीणकुमार जोशी ने कृत्रिम गर्भाधान के बारे में बताया। कार्यशाला में सौ से ज्यादा किसानों ने भाग लिया।

No comments: