Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday, 6 February 2010

निशुल्क शिविर आज

रानीवाड़ा! ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू व स्थानीय बी.के. संस्थान के तत्वाधान में कस्बे के आकाश मार्केट में माह के प्रथम शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सर्जन डा. संजयकुमार वर्मा मरीजों की निशुल्क जांच कर परामर्श देंगे। इस शिविर में पित्ताशय की पथरी, एपेंडिक्स, आंतो की गाठ, आमाशय, केंसर, गुर्दारोग, मूत्र रोग सहित पाईल्स की बिमारियों की जांच कर परामर्श प्रदान करेंगे। शिविर में नशामुक्ति के लिए निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई हैं।

No comments: