Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday, 6 February 2010

ग्रेवल सड़क बनवाने की मांग

रानीवाड़ा !निकटवर्ती तावीदर के ग्रामीणों ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर ऐतिहासिक प्रागवड़ के शिव मंदिर तक जाने के लिए ग्रेवल सड़क का निर्माण करने की मांग की है। मंदिर के पुजारी खेमाराम भील ने बताया कि यह मंदिर पहाड़ की चोटी पर आया हुआ है, जहां अकाल के वक्त भी एक कुंड में पानी का प्रवाह होता है। इसके दर्शन के लिए हमेशा श्रद्धालुओं को रेला लगा रहता है। मंदिर तक जाने के लिए राजस्व रास्ता नहीं होने से श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

No comments: