रानीवाड़ा! जालोर-सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा संचालित रानीवाड़ा की जसमूल डेयरी में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी बिल बनाकर १३ टिन घी के चुराने का मामला सामने आया है। मामला २२ जनवरी का है। जिसके संबंध में डेयरी की ओर से पुलिस थाना रानीवाड़ा में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
सहायक थानाधिकारी शिवाराम ने बताया कि सांकड निवासी मोहनलाल पुत्र पोकरराम विश्नोई रानीवाड़ा डेयरी में बजरंगबली पथ में दूध का परिवहन करता है। २२ जनवरी को उसने १३ टिन घी का फर्जी बिल बनाकर डेयरी के गोदाम से 13 डिब्बे उठा लिए। इस बीच वह डेयरी के गेट पर कार्यरत सुरक्षा गार्डों की पकड़ में आ गया। जांच के दौरान ये बिल फर्जी पाए गए। सुरक्षा गार्डों द्वारा घी को जब्त करने के दौरान आरोपी मौका देखकर वहां से भाग खड़ा हुआ। बाद में प्रबंध संचालक ने पूरे घटनाक्रम की डेयरी अधिकारियों से जांच करवाई। जिसके बाद बुधवार को रानीवाड़ा थाने में धारा ४२० व ४७१ के तहत मामला दर्ज करवाया गया।
No comments:
Post a Comment