Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday, 3 February 2010

लापरवाही से हुई परेशानी

रानीवाड़ा

कस्बे की इंदिरा कॉलोनी से मस्जिद जाने वाले मार्ग पर लम्बे समय से जमा कीचड़ राहगीरों व नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सदर बाजार, पंचायत समिति, बेलदार कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी के घरों से बहकर आने वाला गंदा पानी मिस्त्री फार्म में जमा होने से यहां कीचड़ जमा हो गया है, जिससे यहां निवास करने वाले लोगों का दुर्गन्धयुक्त वातावरण में बुरा हाल हो रहा है।

मकानों को खतरा : यहां जमा कीचड़ के कारण आसपास के घरों की दीवारें भी कमजोर होने लगी है। ऐसे में मकानों के ध्वस्त होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह समस्या लम्बे समय से चल रही है, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से गंदे पानी की निकासी के लिए स्थाई समाधान नहीं किए जाने से यहां आवागमन करने में आमजन को परेशानी होती हंै।

-विधायक रतन देवासी की अनुशंसा पर इस वर्ष बीआरजीएफ योजना में यहां भूमिगत नाले के निर्माण को लेकर तकमीना बनाने के निर्देश मिल गए है। पीडब्ल्यूडी को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। स्वीकृति मिलते ही शीघ्र कार्य शुरू कर इसका स्थाई समाधान किया जाएगा।

भाणाराम बोहरा, ग्राम सेवक, रानीवाड़ा

No comments: