रानीवाड़ा। रानीवाड़ा से सांचौर जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ घनी कंटीली झाडियां उग गई हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। टेक्सी चालक प्रकाश खिलेरी और आसुराम भाट ने बताया कि बबूल की झाडियों में से अचानक नीलगाय, सूअर और अन्य जानवर सड़क पर दौड़कर आ जाते हैं। ऎसी स्थिति मे वाहन चालक के संतुलन खोकर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है।
झाडियों के कारण कई बार सामने से आ रहा वाहन भी नजर नहीं आता है। ग्रामीण रिड़मा भाट व वी.पी.सिंह का कहना है कि सड़क पर लगे दिशा सूचक बोर्ड भी धुंधले पड़ गए हैं। इन पर लगे चिह्न और गांवों के नाम तक मिट गए हैं। जिससे वाहन चालकों को संकेतों का पता नहीं चलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment