Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday, 7 April 2010

अधिकारों के लिए एकजुट हुए सरपंच

रानीवाड़ा!पंचायत समिति रानीवाड़ा की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का स्नेह मिलन सेवाडिय़ा आपेश्वर शिव मंदिर में मंगलवार को हुआ। इस मौके सरपंच संघर्ष समिति पंचायत समिति रानीवाड़ा का गठन किया। इसमें कुड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच गणेशाराम देवासी को सर्वसम्मति से सरपंच संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। संयोजक के रूप में हिम्मतसिंह सेवाड़ा, धामसीन सरपंच बलवंत पुरोहित व सिलासन सरपंच झमका कंवर को उपाध्यक्ष, महामंत्री पद पर भूराराम मेघवाल सरपंच गांग, सहीराम विश्नोई कोटड़ा को सचिव, करमीराम भील रानीवाड़ा खुर्द को सह सचिव, बाबुलाल चौधरी सरपंच बडग़ांव को कोषाध्यक्ष व मफाराम दर्जी सरपंच वणधर को सलाहकार सदस्य नियुक्त किया गया।

सरपंच संघर्ष समिति ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि जब तक टेण्डर प्रक्रिया बंद नहीं होगी, राशि आहरण का अधिकार पूर्व की भांति नहीं होगा व नई बीएसआर के अनुसार तकमीना नहीं बनाया जाएगा, तब तक योजनाओं व बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में 6 अप्रेल से होने वाली ग्राम सभाओं का बहिष्कार किया जाएगा। संघर्ष समिति की अगली बैठक 1१ अप्रेल जालोर मुख्यालय पर रखी गई है।

No comments: