Hot News अभी - अभी
Monday, 5 April 2010
सुंदरकांड पाठ में उमड़े श्रद्धालु
रानीवाड़ा& मानवता के कल्याण के लिए अनवरत चलने वाले सुंदरकांड के पाठ का आयोजन शनिवार को पाल गांव में किया गया। संगीतमय पाठ के आयोजन से पाल गांव में वातावरण पूर्ण धर्ममय हो गया। गांव के पुरुषों, महिलाओं व बच्चों ने सियावर रामचंद्र की जय एवं पवनपुत्र हनुमान की जय बोलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुंदरकांड के पाठ के आयोजन में मुख्य वाचक के रूप में उपजिला कलेक्टर कैलाशचंद्र शर्मा और साक्षरता समन्वयक ताराचंद भारद्वाज ने भी इसका वाचन किया। इसी प्रकार वाचक मंडल के सदस्य विश्वनाथ त्रिवेदी, कृपाल महेश्वरी, तरूण लोढ़ा, चंदुलाल, राहुल वैष्णव, दरगाराम अवस्थी, प्रताप श्रीमाली, भाणाराम अवस्थी, बाबूदास, किशोर, भंवरलाल जोशी, वर्धनाथ गोस्वामी, महादेवाराम, चमनाराम देवासी, पारस जोशी, टीकम महेश्वरी, सज्जनसिंह राव, इश्वर महेश्वरी, कैलाश महेश्वरी, धीरेंद्र वर्मा, मदनलाल महेश्वरी, धर्मेेंद्र लोढ़ा सहित कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया। साक्षरता सहायक चमनाराम देवासी ने आरती कर प्रसाद का वितरण करवाया। एसडीएम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पुरुषार्थ के लिए आध्यात्मिक कार्यक्रमों से जुडऩा चाहिए।
लेबल:
Dharm
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment